On Priyanka's statement, Vivek Agnihotri said - Big bullies do bullies: पà¥à¤°à¤¿à¤¯à¤à¤à¤¾ à¤à¥à¤ªà¤¡à¤¼à¤¾ à¤à¥ बयान पर विवà¥à¤ ठà¤à¥à¤¨à¤¿à¤¹à¥à¤¤à¥à¤°à¥ नॠà¤à¤¹à¤¾-बड़à¥-बड़ॠदबà¤à¤ दबà¤à¤à¤ à¤à¤°à¤¤à¥ हà¥à¤
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में पीक पर चल रहे करियर को छोड़कर हॉलीवुड का रुख करने के कारण का हाल ही में खुलासा किया है। इसके बाद से ही धीरे-धीरे सेलेब्स उनके सपोर्ट में उतर रहे हैं। कंगना रनोट के बाद विवेक अग्निहोत्री ने प्रियंका चोपड़ा के लिए ट्वीट किया।
Vivek Agnihotri On Priyanka Gandhi गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने हाल ही में राहुल गांधी को संसद से बेदखल किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने भाई का बचाव किया था। इसपर विवेक अग्निहोत्री ने चुटकी की है।
Shilpa Saklani On Bigg Boss बिग बॉस 7 में साथ नजर आए शिल्पा सकलानी और अपूर्वा अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने खुलासा किया है कि बिग बॉस से निकले लोग थेरेपी लेते नजर आए है।
????????? ?????? ?????? ????? ??????? ?? ???????? ???? ?? ??? ?? ???????? ????? ?? ??? ????? ??. ????? ???????? ???? ???? ?? ????? ?? ????? ?? ?????? ??? ???? ???? ??? ??. ????? ?? ????? ?? ???? ?????? ????? ?? ???? ??? ??. ????? ????? ?? ???? ???? ??? ??? ?? ?? ???? ????? ??? ???.
Alanna Panday Haldi Ceremony अलाना पांडे (Alanna Panday) शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सोशल मीडिया पर हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें चंकी पांडे से गौरी खान तक कई सितारे शामिल हुए ।
Oscar Award 2023 एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है। फिल्म को 95वें अकादमी पुरस्कार में ऑस्कर मिलने पर न सिर्फ साउथ सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
The Kashmir Files First Anniversary द कश्मीर फाइल्स को रिलीज होकर एक वर्ष हो गया है। अब इस पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने माना कि उन्हें इस प्रकार के रिएक्शन की अपेक्षा नहीं थी।
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल में एक व्याख्यान के दौरान उनकी टिप्पणी पर कटाक्ष किया है। Vivek Agnihotri says Time to post RahulGandhi in Kashmir - India Hindi News - Hindustan
रामास्वामी ने कहा कि अगर वो अमेरिका के प्रेजिडेंट बनते हैं तो उन सभी अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा देंगे जो चीन के साथ व्यापार कर रही हैं। साथ ही शिक्षा विभाग और एफबीआई पर ताला लगा देंगे। vivek ramaswamy says if elected us president will dismantle Education Department along with FBI - International news in Hindi - Hindustan
Vivek Agnihotri on Anushka Sharma Virat kohli हाल ही में अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने गए। विवेक अग्निहोत्री ने अब विराट को उनका ही एक पुराना बयान याद दिलाया है।
Entertainment Top News 3rd March एंटरटेनमेंट जगत में शुक्रवार को काफी हलचल देखने को मिली। एक तरफ जहां श्रद्धा कपूर के पिता ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी तो वहीं दूसरी तरफ नवाजुद्दीन की पत्नी ने उनपर आरोप लगाया। यहां पर पढ़ें टॉप 5 खबरें।
deepika present oscar award: vivek agnihori reaction : Deepika Padukone à¤à¥ Oscar Award पà¥à¤°à¥à¤à¥à¤à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ पर विवà¥à¤ ठà¤à¥à¤¨à¤¿à¤¹à¥à¤¤à¥à¤°à¥ नॠदॠपà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¤¾
Vivek Agnihotri Reacts To Deepika Padukone Presenting at Oscars 2023 आरआरआर के बाद दीपिका पादुकोण भी ऑस्कर 2023 का हिस्सा बन गई हैं। एक्ट्रेस इवेंट को प्रेजेंट करते हुए नजर आएंगी। अब विवेक अग्निहोत्री ने एक्ट्रेस को लेकर ट्वीट शेयर किया है।
Shiv Thakare फेमस रियलिटी शो बिग बॉस ने कई कंटेस्टेंट्स को लोकप्रियता का नया मुकाम दिया है। इस शो में आने के बाद कई लोगों की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ है। इसी में से एक नाम है शिव ठाकरे का।
विवेक ने आरोप लगाया कि कविता ने पंजाब और गुजरात चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी को 150 करोड़ रुपये दिए। ईडी ने केसीआर की बेटी का नाम आबकारी मामले से जुड़ी चार्जशीट में दर्ज किया था। Delhi excise policy case Telangana BJP leader Vivek claims BRS MLC Kavitha will be arrested - India Hindi News - Hindustan
साहित्य आजतक का मंच कोलकाता के बाद शुक्रवार को लखनऊ आ पहुंचा. शनिवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन 'मौजूदा दौर में दलित विमर्ष' में लेखक जयप्रकाश कर्दम, लेखक और प्रो रविकांत, लेखक और प्रो विवेक कुमार शामिल हुए. जातिवाद खत्म कैसे होगा इस पर प्रो. कर्दम ने कहा कि समाज धर्म से संचालित होता है. देश के नागरिकों को संविधान के प्रति ईमानदार और जागरूक होना चाहिए. संविधान को समझने के लिए पाठयक्रम म
माशूक गाने को बॉलीवुड के एक्टर शेखर सुमन के बेटे एक्टर अध्ययन सुमन ने डायरेक्ट किया है। बतौर डायरेक्टर अध्ययन ने माशूक के जरिए अपने करियर की शुरुआत की है। इस बात की जानकारी खुद अध्ययन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। उन्होंने माशूक का पोस्टर शेयर किया है।
पंचायक के पंच की खंडवा के कोठा गांव में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. आदिवासी बाहुल्य गांव में हुई इस हत्या के बाद से लोगों में आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर के आंगन मे ही पंच का अंतिम संस्कार कर दिया. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन वह लोगों को रोक नहीं सकी.
the kashmir files Nawaz said on Vivek Agnihotri - 'His own perspective.....' as he also disclosed that he didnt saw this film yet