Aajtak | 03-May-2023 17:40
जिहादियों की भर्ती से फंडिंग तक, ISIS ने यूं किया सोशल मीडिया का इस्तेमाल
इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) भले ही कट्टरपंथ की बातें करता था लेकिन आतंकियों की भर्ती वो ऑनलाइन करता था. इसके लिए बाकायदा उसके पास मीडिया विंग थी. अल-हयात मीडिया सेंटर नाम की ये शाखा लगातार अपनी सोच, तौर-तरीकों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालती. उसने फेसबुक से लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम तक पर अपना जाल बिछा रखा था, वो भी खुले में.