Aajtak | 08-Feb-2023 08:55
मैं चॉकलेट न खाऊं तो फर्क नहीं पड़ता, लेकिन... 9 साल के मासूम ने भूकंप पीड़ितों के लिए दी गुल्लक
बीते नवंबर में तुर्की के उत्तर-पश्चिमी डुज़से (Duzce)प्रांत में आए 5.9 तीव्रता के भूकंप के बाद 9 साल के अल्परसलान एफे डेमिर को एक तंबू में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा था. और अब सोमवार को आए भूकंप में टेलीविजन पर तबाही की फुटेज देखकर डेमिर का दिल टूट गया. ऐसे में इस मासूम ने भूकंप पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए सालों से अपने गुल्लक में जुटाए पैसे दान कर दिए.