Aajtak | 28-Mar-2023 08:10
दरोगा ने फोन कर कहा, 'कपड़े उतारो, सभी केस खत्म कर दूंगा'
दरोगा महेंद्र सिंह ने 26 मार्च को आधी रात में 12 बजकर 3 मिनट पर महिला को फोन किया. दरोगा ने महिला से कहा तुम्हारा केस मैं देख रहा हूं. इसके बाद कहने लगा मैं तुमको वीडियो कॉल कर रहा हूं. कपड़े उतारो. तुम्हारे सारे केस खत्म कर दूंगा. महिला की शिकायत पर पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.