Aajtak | 26-Apr-2023 10:25
जब आयुष चौधरी बनकर लखनऊ यूनिवर्सिटी में बमबाजी करता था गुड्डू मुस्लिम
सुल्तानपुर के रहने वाले गुड्डू मुस्लिम का पड़ोसी जिलों अयोध्या और जौनपुर के दो छात्र नेताओं अभय सिंह और धनंजय सिंह से संपर्क हुआ. धनंजय सिंह और अभय सिंह की लखनऊ विश्वविद्यालय में दोस्ती जगजाहिर थी और इसी दोस्ती में गुड्डू मुस्लिम भी एक अहम कड़ी बन गया. उस वक्त गुड्डू मुस्लिम लखनऊ विश्वविद्यालय के चंद्रशेखर हॉस्टल में रहता था और तमाम छात्र नेता उसे आयुष चौधरी के नाम से जानते थे.