• Aajtak | 27-Apr-2023 10:45

    BJP नेताओं संग फोटो, भौकाल से करोड़ों का लोन... संजय शेरपुरिया की कहानी

    यूपी के गाजीपुर जिले के शेरपुर गांव का रहने वाला संजय राय दिल्ली में संजय शेरपुरिया के नाम से मशहूर है. वह खुद को केंद्र सरकार के तमाम बड़े नेताओं का करीबी बताता था. उसने किसी को जांच में बचाने के नाम पर ठगा तो किसी को खनन का पट्टा दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की है. एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Redirecting to the full story in:

00:10 seconds