Aajtak | 22-Mar-2023 19:55
अतीक की फरार बीवी शाइस्ता को भी भेजा गया मायावती के भतीजे की शादी का कार्ड
मायावती के भतीजे और बसपा का भावी वारिस माने जाने वाले आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को गुरुग्राम में होगी. मायावती की तरफ से शादी का कार्ड बीएसपी के सभी नेताओं को भेजा जा रहा है. हैरत की बात यह है कि माफिया अतीक अहमद की फरार चल रही बीवी शाइस्ता परवीन को भी शादी का निमंत्रण भेजा गया है.