Aajtak | 23-Mar-2023 13:35
करौली आश्रम में डेढ़ लाख का हवन कराने के दूसरे दिन लापता हुआ बेटा, फिर...
कानपुर के करौली आश्रम से जुड़ी एक और मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. दरअसल, झारखंड से इलाज कराने आया एक परिवार ने करौली आश्रम पर सवाल उठाया. परिवार अपने छोटे बेटे का इलाज कराने के लिए करौली आश्रम आया था. आश्रम में हवन के अगले दिन बीमार बेटा गायब हो गया. उसके अगले दिन परिवार के मुखिया लापता हो गए.