Aajtak | 23-Mar-2023 07:55
हर रोज 4 हजार भक्त, ₹100 की पर्ची... करौली बाबा का यूं बढ़ता गया साम्राज्य
Karauli Baba New: कानपुर में करौली बाबा का साम्राज्य काफी तेजी से बढ़ा है. बाबा के आश्रम में हर रोज तीन से चार हजार भक्त पहुंचते हैं और बाबा के सामने अर्जी लगाते हैं. आश्रम में भक्तों को सबसे पहले 100 रुपये की पर्ची कटानी पड़ती है. वहीं की दुकानों से पूजा सामग्री खरीदनी होती है. हवन कराने में 50 हजार से लेकर 1 लाख तक का खर्च आता है.