• Aajtak | 27-Mar-2023 22:50

    'समलैंगिक डेटिंग ऐप' पर दोस्ती, अगवा कर मांगी फिरौती फिर रची हत्या की साजिश

    महोबा पुलिस ने चार दिन पहले हुए युवक के अपहरण और हत्या के केस को सुलझा लिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने पहले युवक से 'समलैंगिक डेटिंग ऐप' पर दोस्ती की. इसके बाद अपहरण कर फिरौती की रकम मांगी. परिजनों के रुपये न देने पर कर दी हत्या.

Redirecting to the full story in:

00:10 seconds