Aajtak | 18-May-2023 10:05
इकाना स्टेडियम में बैठकर सट्टा लगा रहे 5 गिरफ्तार, चंद सेकेंड की देरी का उठाते थे फायदा
लखनऊ के इकाना स्टेडियम से 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे... यह स्टेडियम में बैठकर सट्टा लगाते थे... ऑनलाइन और स्टेडियम में 1 गेंद का अंतर रहता है. स्टेडियम में पांचवी बॉल फेंकी जाएगी तो ऑनलाइन पर चौथी बॉल का खेल दिखाया जाता है. इसका यह सब फायदा उठाते थे.