• Aajtak | 26-Mar-2023 11:15

    7 रूम, 12 बेड, शराब की बोतलें... फेमस स्कूल का हैरान करने वाला नजारा

    MP News: मुरैना में मौजूद मिशनरी स्कूल के फादर (प्रिंसिपल) और मैनेजर के कमरे से शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामान मिलने के बाद स्कूल को सील कर दिया गया. स्कूल कैंपस में सात कमरे बने हुए हैं. कैंपस में फादर और मैनेजर ही रहते हैं. जांच करने पहुंची टीम ने कहा कि विशेष धर्म के प्रचार-प्रसार की ढेर सारी सामग्री भी बरामद हुई है.

Redirecting to the full story in:

00:10 seconds