Aajtak | 24-Mar-2023 14:25
भ्रष्टाचारी बाबू की कहानी... 5 करोड़ का गबन, कॉल गर्ल बुलवाईं, गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी
इंदौर कलेक्ट्रेट में पदस्थ बाबू द्वारा गबन मामले में राशि का आंकड़ा पांच करोड़ पार हो गया है. शुरूआत में राशि एक करोड़ रुपये बताई जा रही थी. उसने इस रुपये से हवाई यात्राएं कीं, कॉल गर्ल बुलाकर जमकर अय्याशी की, गर्लफ्रेंड को करोड़ों की रकम भेजी. सामने आया है कि उसने फार्म हाउस भी खरीदा.