Aajtak | 28-Mar-2023 23:15
LIVE: होशियारपुर में पुलिस नाका कूदकर भागा अमृतपाल, खेतों में जारी सर्च ऑपरेशन वारिस पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल पंजाब में हो सकता है. आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अमृतपाल पंजाब में छिपा हुआ है. उसके होशियापुर में होने के दावे हुए हैं. इस इनपुट के आधार पर...
वारिस पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल पंजाब में हो सकता है. आजतक को मिली एक्स्कूजिव जानकारी के मुताबिक अमृतपाल पंजाब में छिपा हुआ है. पुलिस उसे दूसरे राज्यों में तलाश रही है और उसने पंजाब में ही डेरा डाल रखा है.