Aajtak | 16-Mar-2023 20:30
'हंगरी' हों तो 'एंग्री' हो जाते हैं जज... व्रत या रोजा बना देता है दयालुः स्टडी
भूख लगने पर अदालतों में बैठे जज भी अलग तरह से फैसले लेने लगते हैं. वे गुस्सैल और सख्त हो जाते हैं. साल 2011 में हुए इस अध्ययन के बाद हाल ही में एक नई स्टडी हुई. भारत और पाकिस्तान के मुस्लिम जजों पर रमजान के दौरान हुई स्टडी में दिखा कि उपवास उन्हें ज्यादा नरमदिल बना देता है.