Aajtak | 25-Mar-2023 23:35
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, शो के प्रोड्यूसर ने किया ऐलान
बीते महीने मेकर्स ने बच्चों के लिए राइम्स लॉन्च कीं. प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने शो पर गेमिंग सीरीज लॉन्च की थी, जिसका नाम था 'रन जेठा रन'. हाल ही में असित कुमार मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा यूनिवर्स' क्रिएट करना चाहते हैं.