Aajtak | 23-May-2022 06:55
क्या अब नागिन बनकर एंटरटेन करेंगी राखी सावंत? शेयर किया खास वीडियो
राखी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शूटिंग सेट से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राखी रेड कलर के लहंगा चोली में दिखाई दे रही हैं. अपने ट्रेडिशनल लुक को राखी ने चोकर स्टाइल नेकलेस, मांग टीका और डिजाइनर कमरबंद के साथ कंप्लीट किया. राखी इस एथनिक लुक में वाकई में काफी स्टनिंग लग रही हैं.