Aajtak | 27-Mar-2023 13:25
पंकज त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा, यशपाल, कुमुद मिश्रा से सुनिए उनके सबसे रोचक किस्से
World Theatre Day के खास मौके पर पेश है उन एक्टर्स की कहानी, जिन्होंने थिएटर से चलते हुए बॉलीवुड का एक लंबा रास्ता तय किया है. फिल्मों में लगातार बिजी इन एक्टर्स के लिए आज के वक्त में थिएटर के क्या मायने हैं, खुद बता रहे हैं.