Aajtak | 22-Mar-2023 21:15
सोनू निगम के पिता के घर से 72 लाख की चोरी, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
22 मार्च को सोनू निमग के पिता अगम कुमार निगम ने ड्राइवर के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. सिंगर के पिता 76 साल के हैं. वो मुंबई के ओशिवारा में विंडसर ग्रैंड बिल्डिंग में रहते हैं. सोनू निगम के पिता ने पुलिस को दिए गए बयान में ड्राइवर रेहान पर शक जताया है.