• Aajtak | 13-Jan-2023 19:40

    फोर मोर शॉट्स प्लीज एक्ट्रेस ने की सगाई, यूजर्स ने पूछा- जीजा जी कौन हैं?

    इंस्टाग्राम पर मानवी गगरू ने अपनी एक फोटो शेयर कर सगाई का ऐलान किया है. इसमें वो किसी आउटडोर कैफे में बैठी नजर आ रही हैं. मानवी को तस्वीर में मुस्कुराते देखा जा सकता है. अपने चेहरे को उन्होंने एक हाथ से छुपाया है, जिसमें उन्होंने डायमंड रिंग पहनी हुई है. एक्ट्रेस को फैंस और सेलेब्स से बधाई मिल रही है.

Redirecting to the full story in:

00:10 seconds