Aajtak | 21-Nov-2022 15:25
अमिताभ की सिक्योरिटी तोड़कर घर में घुसा बच्चा, पैर छुए, मांगा ऑटोग्राफ
बॉलीवुड के शहंशाह, अमिताभ बच्चन के फैन्स हर उम्र के लोग हैं. हाल ही में एक बच्चा उनके पैर छूने के लिए, उनकी सिक्योरिटी तोड़कर जा पहुंचा. इस यंग फैन का जिक्र बच्चन साहब ने अपने ब्लॉग में किया और कहा कि चाहने वालों के ये इमोशन देखकर वो हैरान रह जाते हैं.