Aajtak | 08-Feb-2023 07:45
जालिम आफताब: श्रद्धा की हत्या...शव के टुकड़े फ्रिज में और फ्लैट में बुला ली दूसरी गर्लफ्रेंड
श्रद्धा हत्याकांड में आफताब को लेकर कई खुलासे हुए हैं. अब पुलिस चार्जशीट से पता चलता है कि श्रद्धा को मारने के बाद आफताब ने एक दूसरी गर्लफ्रेंड भी पटाई थी. वो दूसरी लड़की उस फ्लैट में भी आई थी जहां श्रद्धा के शव के टुकड़े रखे थे.