Aajtak | 27-Mar-2023 12:50
22 साल के लड़के ने एक नेता को लगा दिया ₹50 लाख का चूना
शातिर ठगों ने एक प्रदेश के मुख्यमंत्री दफ्तर के नंबर से स्पूफिंग के जरिए कॉल किया था. फिर एक नेता से 2024 में लोकसभा का टिकट दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए एडवांस भी ले लिए. लेकिन जब उन्होंने एक IPS अफसर पर ट्रांसफर कराने के लिए दबाव डाला तो पूरा भांडा फूट गया.