Aajtak | 18-Jan-2022 17:00
Devas मामले पर बोलीं निर्मला सीतारमण- UPA सरकार की नाक के नीचे देश के साथ हुआ फ्रॉड
इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने Devas Multimedia और पैरेंट कंपनी Devas Employees Mauritius की अपील खारिज कर दी. Devas ने एनसीएलटी और एनसीएलएटी के खिलाफ याचिका दायर की थी. दोनों अपीलीय ट्रिब्यूनल ने देवास मल्टीमीडिया को बंद करने का आदेश दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा.