Aajtak | 04-Jan-2022 15:00
कनाडा में Air India की संपत्तियां क्यों हुईं जब्त? Tata पर क्या होगा असर?
यह मामला एअर इंडिया से सीधे तौर पर जुड़ा भी नहीं है. कई साल पहले इसरो (ISRO) की Antrix Corp और देवास मल्टीमीडिया (Devas Multimedia) के बीच एक सैटेलाइट सौदा हुआ था. उस सौदे को 2011 में कैंसल कर दिया गया था. डील कैंसल होने के बाद देवास ने भारत सरकार (GoI) से अपने नुकसान की भरपाई करने की मांग की थी.