Aajtak | 24-Sep-2022 21:20
बाबा रामदेव Vs गौतम अडानी, किसकी कंपनी में लगाएं पैसे? Expert की ये राय
अडानी विल्मर और पतंजलि फूड्स दोनों ही निवेशकों की टॉप पसंदीदा स्टॉक्स हैं. दोनों ने ही बाजार में अपनी लिस्टिंग के बाद मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पतंजलि फूड्स के शेयर में एक साल में 39 फीसदी की तेजी आई है. फरवरी 2022 में अडानी विल्मर के शेयर 221 रुपये पर लिस्ट हुए थे.