Jagran | 23-May-2023 23:00
Auto News Roundup: लंबे इंतजार के बाद Simple One electric scooter लॉन्च, Used Cars का बढ़ा क्रेज; आज की खबरें
Auto News Roundup लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहींदेश की पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola जल्द ही अपने नया प्रोडक्ट Ola S1 Air पेश करने जा रही है। (फाइल फोटो)।