Aajtak | 05-May-2022 16:25
सिर्फ 25,000 रुपये में Alto, यहां सस्ते में मिल रही XL6 से लेकर Ciaz तक
अगर आप सस्ते में मारुति की कार खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए बढ़िया ऑप्शन सेकेंड हैंड कार का हो सकता है. लेकिन अच्छी और वेरिफाइड सेकेंड हैंड कार कहां मिलेगी, तो उसका पता है Maruti का ये शोरूम, जहां आप महज 25,000 रुपये में Maruti Alto घर ले जा सकते हैं.