Aajtak | 25-Mar-2023 15:40
किसान की दुनिया में मिठास लाया कड़वा करेला, 4 महीने में 5 लाख तक का मुनाफा
अर्धपुर तहसील के खैरगाँव के किसान ज्ञानेश्वर जाधव ने करेले की खेती की है और इससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. अब तक वे इसे तीन बार काट चुके हैं और 10 से 12 बार काटने की संभावना है. अधिकतर बाजार में ये 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. आधा एक्कड़ में पचास हज़ार लागत से चार से पांच लाख रुपये तक की कमाई होती है.