Aajtak | 25-Mar-2023 10:15
मुफ्त गाय के साथ-साथ हर महीने मिलते हैं 900 रुपये, यहां करना होगा आवेदन
किसानों को सहभागिता योजना के तहत देसी गाय देने के साथ ही आवारा मवेशियों की देखभाल करने पर 900 रुपये महीना देने का फैसला किया था. इसके अलावा जिन किसानों के पास देसी गाय नहीं है, उन्हें सरकार की ओर से एक देसी गाय मुफ्त में मुहैया कराई जाती है.