• Aajtak | 28-Mar-2023 13:15

    अकेले बिहार में चीन से ज्यादा लीची उत्पादन की संभावाना, बस करना होगा ये काम

    चीन में 31 लाख टन लीची की पैदावार होती है, वहां 8 लाख हेक्टेयर में इसके बाग हैं. भारत में एक लाख हेक्टेयर में लीची के बाग हैं. इससे 7.5 लाख टन लीची का उत्पादन हाेता है. यदि राज्य के सिर्फ 7 फीसदी अतिरिक्त एरिया में लीची बाग लगा दिए जाएं तो कुछ वर्षों में हीअकेले बिहार में चीन से अधिक लीची का उत्पादन होने लगेगा

Redirecting to the full story in:

00:10 seconds