• Aajtak | 07-Feb-2023 19:00

    3500 से ज्यादा मौतें, 3 महीने तक इमरजेंसी... तुर्की में भूकंप के बड़े अपडेट

    भूकंप की भीषण मार झेल रहे तुर्की को भारत सहित दुनियाभर के 70 देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत सरकार ने तुर्की के प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत अभियान चलाने के लिए गाजियाबाद और कोलकाता बेस से एनडीआरएफ के 101 कर्मियों वाली 2 USAR टीमों की तैनाती करने का निर्देश दिया है.

Redirecting to the full story in:

00:10 seconds