Aajtak | 07-Feb-2023 23:50
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक परिवार पर हमला, सिखों को मारा और पगड़ी को उतार फेंका
पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब में मुस्लिम हमलावरों ने एक सिख परिवार पर हमला किया, उन्हें पीटा और उनकी पगड़ी भी जमीन पर फेंक दी. बता दें कि यह घटना 21 जनवरी को हुई, जब ननकाना साहिब के मुसलमानों के एक समूह ने पट्टी साहिब गुरुद्वारे के पास उनके पड़ोसी सिख परिवार पर हमला किया.