Aajtak | 07-Feb-2023 22:55
यौन अपराध के 71 मामले, 48 बलात्कार के दोषी को 36 उम्र कैद की सजा
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पूर्व पुलिसकर्मी को कई दर्जन से ज्यादा बलात्कार और यौन उत्पीड़न के लिए दोषी मानते हुए उम्र कैद या न्यूनतम 30 साल की सजा सुनाई है. वह महिलाओं को अपमानित करता था. वह महिलाओं को छोटी अलमारी में बंद कर देता था और पेशाब करके उनपर कोड़े मारता था.