Aajtak | 29-Mar-2023 00:05
विधानसभा के बाहर AIMIM नेता ने पढ़ी नमाज, Twitter पर फोटो के साथ लिखा यह मैसेज...
लखनऊ में एक मुस्लिम महिला का विधानसभा के बाहर नमाज पढ़ने का फोटो वायरल हुआ है. फोटो के साथ कैप्शन भी लिखा है कि अलहमदुलिल्ला लखनऊ विधान भवन के सामने असर की नमाज अदा की. जो कहते हैं हमारी नमाज पर पाबंदी लगा देंगे, तो हम भी अपने हिंदुस्तान की हर सरजमीन पर नमाज पढ़कर दिखा देंगे.