• Aajtak | 08-Feb-2023 08:30

    नवाबों का शहर लखनऊ बन जाएगा लक्ष्मणपुर, होने वाला एक और नामकरण?

    बीजेपी सांसद ने लखनऊ का नाम बदलने की अपील कर दी है. उनकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी गई है. उस चिट्ठी में कहा गया है कि लखनऊ को श्री राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को तोहफे के रूप में दिया था. ऐसे में इस शहर का नाम लक्ष्मणपुर होना चाहिए.

Redirecting to the full story in:

00:10 seconds