Aajtak | 27-Mar-2023 23:15
कुएं से निकली लाश को माता-पिता ने बताया था अपनी बेटी, वह नोएडा में जिंदा मिली
भदोही जिले में जिस लड़की के अपहरण और हत्या का दावा किया जा रहा था. वो लड़की नोएडा से जिंदा बरामद की गई. पुलिस के मुताबिक लड़की शादीशुदा है. आरोप है उसकी मां लड़की को प्रताड़ित करती थी, जिसके बाद वह अपनी मर्जी से नोएडा चली गई थी. मां-बाप ने लड़की से कहा था कि कहीं पकड़ी जाओ, तो इन दोनों लड़कों पर अपहरण का आरोप लगा देना.