• Aajtak | 28-Mar-2023 00:15

    राजस्थान में अपराधियों पर पुलिस का एक्शन, 228 हिस्ट्रीशीटर्स समेत 2518 बदमाश गिरफ्तार

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान पुलिस वांछित गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है. सोमवार को भरतपुर रेंज के चार जिले भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में विशेष अभियान चलाया गया. भरतपुर पुलिस ने 805, धौलपुर पुलिस ने 460, करौली पुलिस ने 530 और सवाई माधोपुर पुलिस ने 723 बदमाशों को गिरफ्तार किया.

Redirecting to the full story in:

00:10 seconds