Live Hindustan | 27-Mar-2023 21:10
भाजपा MLA विरुपक्षप्पा टोल प्लाजा से अरेस्ट, घूस लेते पकड़ाया था बेटाकेएसडीएल के अध्यक्ष व भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने रंगे हाथ पकड़ा था। 2 मार्च को एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते वह पकड़े गए थे।
केएसडीएल के अध्यक्ष व भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने रंगे हाथ पकड़ा था। 2 मार्च को एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते वह पकड़े गए थे। Karnataka BJP MLA Madal Virupakshappa arrested from toll plaza bribery case - India Hindi News - Hindustan