Live Hindustan | 28-Mar-2023 23:40
अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने वाली अनिक्षा जेल से रिहा, जानें मामलाजयसिंघानी पर फौजदारी मामले में हस्तक्षेप के लिए रिश्वत की पेशकश करने और अमृता से 10 करोड़ रुपये की वसूली करने की कोशिश का आरोप है। इस केस में उसे अदालत से सोमवार को जमानत मिली थी।
जयसिंघानी पर फौजदारी मामले में हस्तक्षेप के लिए रिश्वत की पेशकश करने और अमृता से 10 करोड़ रुपये की वसूली करने की कोशिश का आरोप है। इस केस में उसे अदालत से सोमवार को जमानत मिली थी। Aniksha Jaisinghani released Byculla jail Accused blackmailing Amruta Fadnavis - Hindustan