Aajtak | 28-Mar-2023 15:10
IPS अफसर की विदाई: जमकर नाचे पुलिसवाले, निकाली 6 KM लंबी रैली
अपने कप्तान की विदाई को उनके अधीनस्थ पुलिस महकमे ने यादगार बना दिया. जिले के एसपी और IPS अफसर यशपाल सिंह राजपूत को ऐसी विदाई दी गई जिसे वो शायद पूरी ज़िंदगी नहीं भूल पाएंगे. उनके विदाई के मौके पर 6 किलोमीटर से भी लंबा रोड शो आयोजित किया गया. इस मौके पर जिले के सभी थाना प्रभारी खास ड्रेस कोड में नजर आए.