Aajtak | 07-Feb-2023 22:30
फैक्ट चेक: भावुक कर देने वाली इन तस्वीरों का तुर्की-सीरिया में आए भूकंप से कोई लेना-देना नहीं
सोशल मीडिया पर तुर्की-सीरिया के भूकंप के बारे में लोग लगातार वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं जिनमें कुछ सही हैं और कुछ गलत. ऐसी ही दो तस्वीरों को लोग तुर्की भूकंप की त्रासदी बयान करने वाली फोटो मान कर शेयर कर रहे हैं. लेकिन असल में ये दोनों ही तस्वीरें पुरानी हैं. जबकि हकीकत यह है कि ये तस्वीरें पुरानी हैं और इनका हाल ही में तुर्की-सीरिया में आए भूकंप से कोई लेना-देना नहीं है.