Aajtak | 25-Mar-2023 20:45
'बायकॉट न हो जाए...' क्या 'भीड़' को लेकर अनुभव सिन्हा के मन में आया ये डर?
अनुभव सिन्हा से जब से पूछा गया कि आजकल बायकॉट ट्रेंड इतना चल रहा है, इसके बावजूद कुछ फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. साथ ही कई बार फिल्मों की स्टोरी लाइन को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी छिड़ जाती है, 'भीड़' बनाते समय क्या आपके (अनुभव सिन्हा) मन में कभी आया कि पता नहीं चलेगी या नहीं यह फिल्म? पढ़िए जवाब...