Live Hindustan | 28-Mar-2023 18:10
पंत, हार्दिक या केएल? गांगुली ने बताया कौन बनेगा रोहित के बाद कप्तानसौरव गांगुली जब बीसीसीआई चीफ थे, तो उनके कार्यकाल में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली के पास से रोहित शर्मा के पास गई थी। गांगुली ने बताया है कि रोहित के बाद कौन होगा भारतीय टीम का कप्तान।
सौरव गांगुली जब बीसीसीआई चीफ थे, तो उनके कार्यकाल में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली के पास से रोहित शर्मा के पास गई थी। गांगुली ने बताया है कि रोहित के बाद कौन होगा भारतीय टीम का कप्तान। Rishabh Pant Hardik Pandya or KL Rahul Sourav Ganguly told who will become the captain of Team India after Rohit Sharma - Hindustan