Live Hindustan | 23-Mar-2023 07:00
टेस्ट में नंबर 1 बनने की होड़ में भारत ने गंवाया ODI किंग का ताजऑस्ट्रेलिया जब भारत दौरे पर आई थी तो टीम इंडिया की नजरें टी20 और वनडे के बाद टेस्ट में भी नंबर 1 बनने पर थी। मगर दौरा खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और वनडे दोनों में पहला पायदान हासिल करके लौटा।
ऑस्ट्रेलिया जब भारत दौरे पर आई थी तो टीम इंडिया की नजरें टी20 और वनडे के बाद टेस्ट में भी नंबर 1 बनने पर थी। मगर दौरा खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और वनडे दोनों में पहला पायदान हासिल करके लौटा। Australia snatched the number 1 crown from India in ODIs after Tests ICC Latest Ranings AUS tour of IND 2023 - Hindustan