Aajtak | 23-Mar-2023 10:30
जब 21 साल के 'टाइगर' ने संभाली कमान, अचानक मिली थी भारतीय टीम की कप्तानी
मंसूर अली खान पटौदी को 'टाइगर पटौदी' और नवाब पटौदी जूनियर के नाम से भी जाना जाता था. 1962 में आज ही के दिन (23 मार्च) उन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली थी. उनका करियर 46 टेस्ट मैचों का रहा, जिनमें से 40 में वह कप्तान (1962-1975) रहे.