Bhaskar | 21-Mar-2023 09:15
भारत से जडेजा, पंत और बुमराह को जगह; पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से कोई खिलाड़ी नहीं
विजडन ने 2021-2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टीम जारी की है। विजडन ने 2021-2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में परफॉरमेंस के आधार पर 11 खिलाडी चुने गए। इस बार भारत के टॉप प्लेयर्स टॉप प्लेयर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को इसमें जगह नहीं मिली। जबकि रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत टीम में चुने गए है। पंत बतौर विकेटकीपर टीम में है। | Wisden world test championship 11 jadeja bumrah rishabh pant