Bhaskar | 15-Jun-2022 09:15
जय शाह बोले- ICC से मांगेंगे ढाई महीने का विंडो, पूरी दुनिया में हमारी लोकप्रियता बढ़ी
IPL के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ढाई महीने का विंडो देगा। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने PTI को दी है। उन्होंने कहा कि IPL की टीमें विदेशों में भी जाकर फ्रेंडली मैच खेले, इसकी योजना पर भी BCCI और फ्रेंचाइजी काम कर रही हैं। | Jay Shah BCCI IPL to have two-and-a-half month window in ICC's next FTP cycle