Bhaskar | 29-Mar-2023 05:35
धोनी और अमित मिश्रा 40 पार, लगातार कम हो रहा डुप्लेसिस का स्ट्राइक रेट
दो दिन बाद IPL के 16वें सीजन की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। | IPL Oldest Players Performance Analysis; All You Need To Know About Their Fitness Levels, Strike Rates, And Whether This Will Be The Last Ipl For Players Like Ms Dhoni, Dinesh Karthik, And Faf Du Plessis.