Live Hindustan | 27-Mar-2023 12:45
राजस्थान में सतीश पूनिया की तस्वीर हटी, वसुंधरा राजे की बरकरारराजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया की जगह सांसद सीपी जोशी लेंगे। जोशी आज पदभार संभालेंगे। बता दें पार्टी आलाकमान ने जोशी को अध्यक्ष बनाया है। पार्टी कार्यालय से सतीश पूनिया की तस्वीर हट गई है।
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया की जगह सांसद सीपी जोशी लेंगे। जोशी आज पदभार संभालेंगे। बता दें पार्टी आलाकमान ने जोशी को अध्यक्ष बनाया है। पार्टी कार्यालय से सतीश पूनिया की तस्वीर हट गई है। Rajasthan BJP State President CP Joshi will take charge today - Hindustan